पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकास राय
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के ग्राम बथोर में ग्राम प्रधान मंजर हुसैन के देख रेख में पर्यावरण की सुरक्षा एवम प्रदूषण को दूर करने के लिए बृहद स्तर पर पौधारोपण कार्य चल रहा है।अपने दृढ ईच्छा शक्ति एवम बुलंद हौसले के बल पर बाराचंवर ब्लाक की एक छोटी सी ग्राम सभा बथोर में मंजर हुसैन के द्वारा खडंजा. नाली.स्ट्रीट लाइट.शौचालय.कूडादान समेत अन्य विकास कार्य बहुत ही खुबसूरत ढंग से कराये गये है।
इस मौसम में ग्राम प्रधान मंजर हुसैन के प्रयास से सैकडो की संख्या में आम. सागौन. युकलिप्टस, गुल्डमोहर. जामून. कटहल. चितवन. शीशम. आंवला एवम अन्य प्रजाति के पौधे लगाये गये है। अपने संबोधन में मंजर हुसैन ने कहा की आज जो भी पेंड बाग बगीचा.कुंवा तालाब दिखाई देते है सभी हम सब के पूर्वजो की देन है।उन लोगों ने अपनी आने वाली पीढियों के लिए सब कुछ किया था। वह कम पढ लिख कर एवम अशिक्षित भी रहकर हम सभी से ज्यादा दूरदर्शी थे।उनके लगाये हुए पौधे ही आज तक हमारी जरूरतों को पूरा कर रहे है। उनके द्वारा लगाये गये पौधे आज हमें फल.छाया.एवम आक्सीजन प्रदान कर रहें है। वर्तमान पीढी तो ज्यादा शिक्षित है फिर हम सब इस मामले में सचेत क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी जरूरत के हिसाब से पहले बृक्षों की टहनियों को काटा अब तो अपने विकास के लिए हम बृक्षों को समूल ही नष्ट कर रहे है।यह काफी चिंतनीय विषय है। आंधी बरसात भी प्रत्येक साल कुछ पुराने बृक्षों को निश्चित रूप से जमींदोज करती है जिससे दिन पर दिन साल दर साल बृक्षों की संख्या में घटोत्तरी हो रही है।अभी भी समय है हम सभी को सचेत होकर पृथ्वी को हरा भरा एवम प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान करना जरूरी है।मेरी कोशिश है की मेरे ग्राम सभा का हर ब्यक्ति कम से कम एक पौधा लगा कर उसके सुरक्षा के लिए संकल्पित हो और उसे बृक्ष बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।इस पौधारोपण कार्यक्रम में अनिल. विरेंद्र. कमरूद्दीन. कमलेश. हरिहर. उमेश. शानू. रानू. जितेंद्र. सुग्रीव. राम प्रवेश. बबलू. लल्लन गोंड समेत अन्य लोग शामिल रहे।