जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट जाने से राज्य में निवेश बढ़ेगा: जयाप्रदा
गौरव जैन
रामपुर : रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाने का स्वागत करते हुए कहा, कि धारा 370 हट जाने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में निवेश बढ़ेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।कश्मीर के टूरिज्म को जबरदस्त फायदा होगा!
जयाप्रदा ने कहा है, कि धारा 370 हटाने के बाद राज्य की 95 फ़ीसदी आबादी का विकास होगा, जो अब तक मुख्यधारा से कटी हुई है। विशेष दर्जे के कारण राज्य में बेटियों के साथ घोर पक्षपात होता रहा है। दूसरे राज्य के व्यक्ति से शादी करने पर वे स्टेट सब्जेक्ट यानी राज्य की नागरिकता खो देती थी, लेकिन अब राज्य की महिलाओं को सम्मान मिलेगा।