पूर्व सभासद के बेटे पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, सिपाही के बेटे ने किये राउंड ताबड़तोड़ फायर
तब्जील अहमद
कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद कस्बे के एक कॉलोनी में दिन दहाड़े अधिवक्ता पुत्र पर रायफल से फायरिंग कर प्राण घातक हमला किया गया है। पिता की लाइसेंसी राइफल से अधिवक्ता पुत्र पर आधा दर्जन फायरिंग कर उसकी हत्या की भरपूर कोशिश की गई लेकिन निशाना चूक गया जिससे अधिवक्ता पुत्र की जान बच गई है। ये घटना भरी भीड़ व दिनदहाड़े की है।
सिपाही के पुत्र के इस कृत्य से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है। हांलाकि अधिवक्ता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। खबर लिखे जाने तक मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। जानकारी के मुताबिक तुषार तिवारी उर्फ मोनू जिला कचहरी में अधिवक्ता है। आज उनका बेटा अभि तिवारी अस्पताल में भर्ती अपनी बुआ को अस्पताल में खाना देने गया था। जहां रास्ते में सिपाही पुत्र का दूसरे लोगों से विवाद चल रहा था, अभि तिवारी भी वहाँ रुक गया और विवाद देखने लगा। इतने में अभि तिवारी को सिपाही पुत्र ने डंडों से पीट दिया सिपाही पुत्र से पिटने के बाद अभि तिवारी सिपाही के घर उलाहना देने गया था। जैसे ही सिपाही के घर के सामने सड़क पर अधिवक्ता पुत्र पहुंचा कि सिपाही की बेटी और बेटा एक सुर से गाली गलौज करने लगे।
आक्रोश में आकर सिपाही की बेटी ने राइफल निकाल लिया और अपने भाई को दे दिया। सिपाही श्याम नारायण तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी ने छत के ऊपर से लगातार कई फायरिंग की। अचानक अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुन कॉलोनी के लोग घरों से बाहर झांकने लगे लेकिन किसी ने सिपाही पुत्र के बीच बचाव करने का साहस नही किया। सिपाही कानपुर जनपद के अकबरपुर कोतवाली में तैनात है। बेटे के इस करतूत से घर वालो में काफी नाराजगी है।