किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। पलिया नगर में स्थित बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। आयोजन को दौरान कार्यक्रम का संचालन कालेज के अग्रेजी के शिक्षक नफीस अंसारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक किशोर कोऑर्डिनेटर निधि शाक्य स्वस्थ्य रहने के लिए पोषण में सुधार, नशावृत्ति, मानसिक स्वस्थ्य, यौन एवं प्रजनन, गैर संचारी रोग व लिंग आधारित हिंसा पर विशेष ध्यान देने की अवश्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. वी पी सिंह ने किशोरावस्था में होने वाली मानसिक एवं शारीरिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इस दौरान आंगनबाड़ी की ओर से पोषण स्टॉल लगाए गये।
कार्यक्रम के दौरान डाक्टरों की टीम ने किशोर एवं किशोरियों का स्वस्थ्य परीक्षण करते हुए हीमोग्लोबिन व बीएमआई की जांच की। कार्यक्रम में सीएससी अधीक्षक डा. हरेन्द्र नाथ वरुण व बलदेव वैदिक कालेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने छात्राओं को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार व बीईओ ओंकार सिंह, डा. दीपिका, डा. हेमलता, वीपी त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना की प्रभारी सीडीपीओ सुमन सिंह, सरताज, शोभना मौर्या, प्रज्ञा मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, सुनीत बाजपेई व राम मोहन अवस्थी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।