गायत्री परिवार ने विद्यालयों में चलाया पौधरोपण अभियान
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ)। अखिल विश्व गायत्री परिवार की क्षेत्रीय शाखा द्वारा विद्यालयों में ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गायत्री परिवार ने छात्रों को पौधरोपण का महत्व समझाते हुए उसे आज का युग धर्म बताया। तहसील क्षेत्र के ज्ञानदीप इंटर कालेज गोपालपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी हुई। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन प्रसाद मद्धेशिया ने कहा कि पेड़-पौधे धरती का फेफड़ा हैं। बगैर पेड़-पौधों के इस पर जीवन संभव नहीं है।
छात्रों ने ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण के संकटों से आम जनमानस को बचाने के लिए पौधरोपण व उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान प्रबंधक उदयवीर सिंह, प्रधानाचार्य अरुणिमा सिंह, चंद्रप्रकाश, रामबचन सिंह, सुनील कुमार, अरविंद मिश्र, ज्योति पांडेय, सुधीर तिवारी आदि के अलावा छात्र भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में अंग्रेजी मीडियम प्राइमरी स्कूल पहाड़ीपुर में बच्चों ने अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती मां को हरियाली से भरा पूरा रखने के लिए हाथ उठाकर संकल्प लिया। विद्यालय में पाकड़ का पौधा भी लगाया गया। इस मौके पर हरिंद्रनाथ, सना कमर, अनिता, रेखा मौर्या, सुनीता, मुन्ना रफीक आदित्य राज, अमन, अंजू, नगमा, आरती, कनकलता, प्रीति संजना आदि उपस्थित रहे।