बैग मिलते ही खिले चेहरे
मुकेश कुमार
थलईपुर(मऊ) बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार द्वारा अनेक लाभकारी योजनाएँ जैसे मध्याह्न भोजन, निःशुल्क प्रवेश, पुस्तकें,गणवेश ,जूते-मोजे, स्वेटर, बैग वितरण आदि चलायी जा रही हैं। जिसके परिणाम स्वरुप काफी लाभ भी हुआ है।
इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के कंपोजिट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जमदरा में अध्ययनरत लगभग दो सौ बच्चों को निः शुल्क बैग वितरित किया गया। नया बैग प्राप्त होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मनंद मौर्य ने आग्रह किया कि बच्चों को प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ विद्यालय भेजें तथा घर पर सुबह-शाम उन्हें अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करें।