मऊ की प्रमुख खबरों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

लोजद कार्यकर्ताओ ने दिया एसडीएम घोसी को ज्ञापन

घोसी /मऊ लोजद उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को क्रांति दिवस के अवसर पर घोसी की विभिन्न समस्याओं को उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित  दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर कार्यवाई का मांग किया।

उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह को सौंपे गये मांग पत्र के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामविलास पाण्डेय की प्रतिमा लगवाने, किसानों, विधवा पेंशन के रुके धनराशि को जल्द से जल्द देने एवं धनराशि को बढ़ाने, बिजली एवं पानी को सस्ता देने, सोनभद्र काण्ड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं मुआवजा व मृतक के परिजनों को नौकरी देने आदि की मांगे प्रमुख रुप से छाया रहा।

इस अवसर पर बद्री तिवारी, रामशब्द यादव, घनश्याम शाही, दूधनाथ प्रजापति, सत्येन्द्र यादव, इंद्रजीत चौहान, राधेश्याम, मोहम्मद अली आदि उपस्थित रहें।

ख्वाजा महमूद बेरंग बेलाली र०अ० का अकीदत के साथ मना सालाना उर्स

घोसी /मऊ घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाई  स्कूल के पीछे स्थित ख्वाजा महमूद बेरंग बेलाली रहमतुल्लाह अलैय का उर्स शुक्रवार को धार्मिक रिति रिवाज के मनाया गया। दरगाह के खादिम मुहम्मद जफरुद्दिन अहमद कादरी के डाक बंगला रोड स्थित आवास से  सुबह छः बजे से कुरआन खानी  एवं शाम आठ बजे कुल शरीफ बाद चादरें  जुलूस निकाला गया।

जुलूस निर्धारित रास्ते से होते हुए उनके मजार पर पहुंच कर गुल एवं चादर पोशी के साथ खत्म हुआ। इस चादर की जुलूस में हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोगों ने सहभाग के आपसी एकता का मिशाल पेश किया। इस जुलूस में दरगाह के खादिम जफरुद्दिन अहमद कादरी, अजय सिंह, अशोक शर्मा, सूफी नेसार अहमद, समसुद्दिन, अजय दुबे, मैनुद्दिन, हरिश्चन्द्र आदि उपस्थित रहें।

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैंन स्नेचिंग के प्रयास में महिला गिरफ्तार-

मऊ। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 09.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान गाजीपुर तिराहां से चैंन स्नेचिंग करते हुये मनीषा पुत्नी पप्पू हरिजन निवासी बनगावां थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 364/19 धारा 392,511 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

अवैध असलहो सहित जिलाबदर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मऊ – थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.19 सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर घाघरा पुल से गोपाल खटिक उर्फ लंगड़ पुत्र पवारू खटिक निवासी खटिकटोला थाना दोहरीघाट मऊ के कब्जे से एक नाजायज तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की टीवीएस आपचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द क्रमश: मु0अ0सं0 248,249,250/19 धारा 41/411,413,414 भादवि, 3/25 आयुध्द अधिनियम व 10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगे कुल 5500 पौधे

मऊ- गांधी उपवन 2019 राष्ट्रपिता महात्मां गांधी की 150 वीं जयन्ती एवं भारत छोड़ो आन्दोलन की 77 वीं वर्ष गाठ के अवसर पर डा0 अनुप चन्द्र पाण्डेय मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देश पर दिनांक 09 अगस्त 2019 को बृहद वृक्षारोपण हेतु जनपद में नोडल अधिकारी के रूप में आर0 रमेश कुमार सचिव, उच्च शिक्षा नामित नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा वन विभाग वृक्षारोपण स्थल आफिसर कालोनी परिसर भुजौटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.

स्थल के क्षेत्रफल 5 हेक्टेयर में 5500 सौ पौधे राष्ट्रपिता महात्मां गांधी जी की प्रिय वृक्ष प्रजातियां आम, पीपल, महुआ, बरगद, पारिजात (कल्प वृक्ष) साल, सहजन, कौलश्री, शीशम, नीम, जामुन, अमरूद, अमला, शमी, आवला, अशोक, वेल, कंजी, गूलर, पाकड, कनक चम्पा, पंचमुखी आदि वृक्षो को लगाया गया। जनता इण्टर कालेज मधुबन के छात्रों द्वारा भी बृक्षारोपण में हिस्सेदारी निभायी गयी। इसीक्रम में राम स्वरूप भारती इण्टर कालेज में नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद विकास खण्ड परदहां के ग्राम सभा नसीरपुर में छोटू बनवासी एवं सत्यदेव जो 80 वर्ष की अवस्था में ग्राम सभा नसीरपुर में वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया।

इस क्रम में सत्यदेव द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि ग्राम सभा में शौचालय मानक के अनुसार नहीं बनाया गया है। बिना गड्डा के ही शौचालय तैयार देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत नसीरपुर के ग्रामवासियों से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा पौधे अपने घरों के आस-पास लगायें जिससे आप लोगों को शुद्ध हवा, छाव एवं जल संरक्षण बना रहेगा।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर डा0 अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना अतुल वत्स, प्रभागीय वन अधिकारी संजय विश्वाल, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण अनिल सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी अशोक कुमार सिंह, अनिल दीक्षित, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी परदहां, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार परदहां, धर्मेन्द्र कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *