वाराणसी जोन अर्न्तजनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद मऊ के पुलिसकर्मियों ने लगायी गोल्ड मेडलों की झड़ी
संजय ठाकुर
मऊ. आज दिनांक 13.08.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य द्वारा, वाराणसी जोन अर्न्तजनपदीय कुश्ती, कबड्डी, भारतोलन एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद मऊ से प्रतिभागी पुलिसकर्मियों द्वारा कुश्ती में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये 05 गोल्ड मेडल व 01 सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित करने पर उत्साहवर्धन करते हुये 1500-1500 रुपये के रिवार्ड की घोषणा की गयी।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी जोन अर्न्तजनपदीय कुश्ती, कबड्डी, भारतोलन एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 08.08.2019 से 10.08.2019 तक जनपद मिर्जापुर में सम्पन्न हुई. जिसमें कुश्ती (ग्रीकोरोमन) प्रतियोगिता में जनपद मऊ से पीटीआई कोच विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मोहम्मद स्वालेह थाना कोपागंज कुश्ती (67 किग्रा0) में प्रथम, आरक्षी सुरेश कुमार कुश्ती (60 किग्रा0) में प्रथम थाना रानीपुर, आरक्षी दिग्विजय थाना मुहम्मदाबाद कुश्ती (63 किग्रा0) में प्रथम, आरक्षी महेश यादव थाना मधुबन कुश्ती (72 किग्रा0) में प्रथम, आरक्षी मंजीद यादव थाना दोहरीघाट कुश्ती (82 किग्रा0) में प्रथम एवं आरक्षी अजीत यादव थाना मुहम्मदाबाद कुश्ती (87 किग्रा0) में द्धितिय स्थान अर्जित करते हुये 05 गोल्ड मेडल व 01 सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया।