मुहर्रम को सकुशल बनाने के लिए हुई बैठक
तारिक खान
प्रयागराज में आज ताजिया पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में किया गया। पुलिस विभाग के अदिकारीगढ़ एवं थाना थानाध्यक्ष के साथ-साथ ताजियादार पर के संचालन कर्ता भी मौजूद रहे।
जिला अधिकारी ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों में संचालन कर्ताओं को बताया कि आपसी सौहार्द बनाकर त्यौहार को संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है इससे में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ पानी बिजली आदि की व्यवस्था समुचित रखने के लिए अभी से ही तैयारियां करनी होगी। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि जो कमेटी कार्यक्रम करते हैं और जो कार्यक्रम होने हो उसकी अनुमति अवश्य ले ली जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम में कोई भी नई परंपरा कायम नहीं की जाएगी। जो पहले से चलता रहा है, उसी के अनुसार इस बार भी मोहर्रम को संपन्न कराया जाएगा।