पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष इमरान अजीज ने सपा छोड़ी
गौरव जैन
रामपुर। छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे इमरान अजीज ने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने नूर महल पहुंच कर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां और युवा नेता नवाबजादा हैदर अली खां का हाथ थाम लिया है। सांसद आजम खां और विधायक अब्दुल्ला आजम के करीबी रहे रजा पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष इमरान अजीज बुद्धवार को अपने समर्थकों के साथ नूर महल पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और युवा नेता नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने इमरान अजीज समेत सभी का फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आजम ने रामपुर के लोगों पर जो जुल्म ढाये हैं उसकी उन्हे सजा जरूर मिलेगी। हमजा मियां ने कहा कि आजम-अब्दुल्ला की कहानी का अंत हो गया है। इंशाअल्लाह आजम-अब्दुल्ला जेल जाएंगे। इमरान अजीज ने कहा कि नूर महल ने ताकत में रहकर भी कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यह परिवार साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। इस मौके पर लवी खां, अयान खां, रहमान अजीज, अकबर खां, बिट्टू खां, तनवीर खां, फरमान खां, टीटू, आकाश, रामपाल, सचिन, शांतनु, गुफरान, रिजवान, सुहेल मियां और मोहसिन आदि उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां के पीआरओ काशिफ खां ने दावा किया है कि पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष इमरान अजीज के साथ 255 लोगों ने सपा छोड़कर नूर महल में ज्वाइनिंग की है। सपा कई और चेहरे भी युवा नेता नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां के सम्पर्क में हैं।