रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पू0म0रे0 की प्रथम परिचय बैठक पटना के पराश होटल के गैलेक्सी हाल में हुआ
उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया) रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पू0म0रे0 की प्रथम परिचय बैठक पटना के पराश होटल के गैलेक्सी हाल में हुआ क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक में महाप्रबंधक व मण्डल रेल प्रबधक सहित सभी उच्च स्तरीय रेल अधिकारी मौजूद रहे।उक्त बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक व संचालन उप महाप्रबंधक ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पात्र परिचय से हुआ।
महाप्रबंधक ने सभी मेम्बरों को गुलाब व पुस्तक देकर स्वागत किया।उक्त बैठक में जेडआरयूसीसी मेंबर देवेंद्र कुमार गुप्त भी पूमरे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहे। बिहार के पटना में आयोजित बैठक में कार्यक्रम में भाग लिया।श्रीगुप्त ने संत गणिनाथ के नाम ट्रेन चले, ट्रेनों का क्षेत्र विस्तार,समय सारणी में बदलाव व शालीमार को सप्ताह में तीन दिन चलाने और शालीमार व बापूधाम एक्सप्रेस का ठहराव बिल्थरारोड स्टेशन पर सुनिश्चित करने,हाबड़ा से प0दीनदयाल उपाध्याय व वाराणसी-बेल्थरारोड-भटनी होकर गोरखपुर के लिए एक्सप्रेस नई ट्रेन व प0दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से वाराणसी मऊ बेल्थरारोड भटनी होकर गोरखपुर तक जाने के लिए फ़ास्ट पैसेंजर नई ट्रेन चलाने व मानक के अनुसार निर्माण कार्य करने व यात्री सुविधाओं के विस्तार को प्रमुखता से रखा तथा सुझाव व समस्या सम्बंधित 11 सूत्री ज्ञापन भी दिया।
श्रीगुप्त ने अपनी बात प्रमुखता से बैठक में रखा।प्रथम बैठक में रेल के महाप्रबंधक में जेडआरयूसीसी मेंबर देवेंद्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस फोरम की बैठक में महाप्रबंधक सहित जेडआरयूसीसी मेंबर के अलावे सभी डीआरएम, डीसीएम तथा रेल के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे।