जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों का किया गया औचक निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर – जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर के प्राथमिक विद्यालय चाह शोर, कन्या इण्टर कालेज एवं सनातन धर्म इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया तथा बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने व कक्षाओं में बेहतर शिक्षा हेतु की जाने वाली पर्याप्त व्यवस्थाओ सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध न होने पर अध्यापकों को फटकार लगायी।
प्राथमिक विद्यालय चाह शोर पहॅुचकर जिलाधिकारी ने कक्षाएं, आंगनवाड़ी केन्द्र के साथ ही मध्याहन भोजन की गुणवत्ता भी जानी। गन्दगी देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा पुस्तकों का वितरण न होने का मामला भी संज्ञान में आया। कन्या इण्टर कालेज में जिलाधिकारी ने छात्राओं से भविष्य में पढ़ाई के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में पूछा।
उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियों को पढ़कर आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है ताकि वे अपने परिवार के आर्थिक सशक्तीकरण में अपनी भूमिका निभा सके। अध्यापिकाओं को निर्देश दिए कि छात्राओं को किसी भी विषय को पढ़ाने से पहले उस विषय का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करें ताकि वे किसी भी विषय को भलीभांति समझ सकें। सनातन धर्म इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं में बेहतर व्यवस्थाएं न कराने तथा बच्चों के कम पंजीयन पर नाराजगी जताई।