भाकियू अन्नदाता ने बिजली समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 29 अगस्त 2019 को युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी बिलासपुर से मिला और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और मांगों की निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि कैमरी बिजली घर का स्टाफ अपनी मनमानी पर उतारू है
यहां के स्टाफ की मिलीभगत से जो नया फीडर गंगापुर पर बना है उसमें मानक का ध्यान नहीं रखा गया है और जानबूझकर कुछ अमीर लोगों के ट्यूबवेल के कनेक्शनों को इस फीडर से जोड़ दिया गया है जबकि बाकी किसानों के कनेक्शन कृषि पोषक चमरव्वा व सिहारी से चल रहे हैं जिनको विभागीय निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से 10 घंटे बिजली अपूर्ति देना होता है लेकिन यहां के लाइनमैन दिन में कई-कई घंटे का शटडाउन लेकर लाइन बंद करा देते हैं जिसकी वजह से यहां पर पूरे समय बिजली नहीं मिल पाती इसकी शिकायत अवर अभियंता से की तो उन्होंने भी कहा हम केवल 7 बजे से 5 बजे तक ही सप्लाई दे सकते हैं अगर शटडाउन हुआ है तो उस कटौती को पूरा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई यूनियन अन्नदाता कैमरी बिजली घर के अवर अभियंता का घेराव करेगी और धरना देगी ज्ञापन पर सन्जोर अली पाशा ,शैजी अकबर अली, इमरान साबरी ,दिनेश कश्यप, रमेश सागर ,उस्मान, दिलदार आदि लोगों के नाम व हस्ताक्षर है।