सभी ब्लाकों में सजा युवाओ के लिये मंच

संजय ठाकुर

मऊ- जनपद के समस्त नौ ब्लॉक समेत शहर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का द्वितीय चरण का आयोजन पूर्व से निर्धारित सभी इंटर कॉलेजों में संपन्न हुआ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों एवम युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा, जिसमें  मुख्य रूप से युवावस्था में मानसिक एवम शारीरिक बदलाव के दौर से गुजरना होता है। जिसमे मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य विशेष ध्यान देना आवश्यक होता है। छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता हेतु बताया गया। साथ ही युवाओं में आयरन की कमी को पूरा करने पर घरेलू खानपान पर विशेष ध्यान देने हेतु, साफ सफाई, लडको लड़कियों में भेदभाव ना हो इत्यादि विशेष रूप से बताया गया।

इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों क्रमशः शिक्षा, बाल विकास, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि सहयोग रहा। इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पेंटिंग, खेल-कूद, वाद विवाद, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा विजेताओं को प्रोत्साहन के साथ पुरस्कृत किया गया। साथ ही एनीमिया की जांच, आयरन की गोलियों का वितरण व पौष्टिक आहार लेने हेतु जागरूक किया गया। किशोरियों हेतु सेनेटरी नैपकिन के निःशुल्क वितरण तथा प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। सभी किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से तमाम बदलाव होते हैं इसलिये किशोरों को जागरूक करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी चिकित्सधिकारी के साथ आरबीएसके टीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, लैब टेक्नीशियन इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम जिले के सभी 9 ब्लाकों व शहरी क्षेत्र के दो-दो इंटर कालेजों निर्धारित दिवस पर सम्पन्न हुआ। इंटर कालेजों में अगस्त माह में दो युवाओ के लिये मंच लगाया जाना प्रस्तावित था। इस क्रम में प्रथम किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजन आठ अगस्त हुआ था तथा द्वितीय आज हुआ। इस वर्ष इसकी थीम ‘आजादी लैंगिक भेदभाव एवं हिंसा’ है।

दूसरा चरण क्रमशः बड़राव ब्लॉक में बोझी इंटर कालेज, दोहरीघाट ब्लॉक में बापू इंटर कालेज, सियारही, फतेहपुर व मंडॉव ब्लॉक में एसआरएसपी सर्वोदय इंटर कालेज, गजियापुर व घोसी ब्लॉक में अवध इंटर कालेज, ललितपुर, लुदुही व कोपागंज ब्लॉक में नेशनल इंटर कॉलेज, अदरी, इंदारा व मुहम्मदाबाद ब्लॉक में टॉउन इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद व परदहा ब्लॉक में केएमके इंटर कालेज, पिपरीडीह व रानीपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चिरैयाकोट व रतनपुरा ब्लॉक में भदाव इंटर कॉलेज, थालयीपुर एवं मऊ शहर में जीवन राम इंटर कालेज भीटी में युवाओं के लिये मंच लगा।

इन सभी कालेजों में युवाओं को स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता क्रमशः पेंटिंग, खेल-कूद, वाद-विवाद, क्विज इत्यादि का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बैनर, पोस्टर, पैंपलेट इत्यादि द्वारा जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्रमशः समस्त ब्लॉक के चिकित्साधिकारी, आरबीएसके टीम, अन्य स्टाफ द्वारा आयरन की गोली, सेनेटरी नैपकिन, अन्य दवाएं इत्यादि का वितरण भी किया गया। स्कूल मैनेजमेंट का भी विशेष सहयोग रहा। आईसीडीएस विभाग द्वारा समस्त आयोजन स्थल पर स्टाल लगाकर पौस्टिक आहार प्रदर्शनी लगाया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा एवम आईसीडीएस विभाग के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *