माहे मोहर्रम की आज 2 तारिक़ को शान ओ शौकत के साथ बड़ा ताजिया का आलम जुलूस उठा
तारिक़ खान
प्रयागराज
कर्बला के शहीदों की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की 2 तारीख बड़े ताजिए का जुलूस आलम अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया मोहर्रम की दो तारीख को बड़े ताजिये के आलम के जुलूस में दिखाई पड़ी देश भक्ति।आलम के आगे देश की आन बान और शान कहे जाने वाला तिरंगा झंडा जम कर लहरा गया..
जुलूस रात 10:00 बजे बड़े ताजिया इमाम बाड़े से उठकर जानसेनगंज चौराहे से लीडर रोड गारी कुआं से मुड़कर शाहगंज पत्थर गली नकासकोना कोतवाली ठठेरी बाजार सौदागर की मस्जिद से पुराना पान दरीबा से जानसन गंज होते हुए वापस बड़ा ताजिया मैं जाकर सकुशल संपन्न हुआ पूरे पुलिस प्रसासन के अदिकारी ओर सिविल डिफेंस के साथ इस ऐतेहासिक जुलूस को बडी दिलखुसुसी से सम्पन्न कराने का कार्य किया।
सचिव इमरान खान का कहना है कि 4 साल बाद बड़ा ताजिए का जुलूस हकीकत से निकाला गया है अध्यक्ष रेहान खान ने इमाम हुसैन की सभी चाहने वालों से जुलूस में बड़े अकीदत व एहतराम से शामिल होने की दरख्वास्त की थी