मऊ-जनपद के 2,587 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया “बाल सुपोषण उत्सव”, आंगनबाड़ी केंद्र पर केक काटकर मनाया गया बचपन दिवस
संजय ठाकुर
मऊ- बाल विकास कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रत्येक माह की पाँच तारीख को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत पर बचपन दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 2,587 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बचपन दिवस “बाल सुपोषण उत्सव” मनाया गया।
कोपागंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कसारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता राय ने बताया इस मौके पर एक वर्ष के हो चुके बच्चों को उनकी माताओं सहित केंद्र पर लाकर केक काटते हुये जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों की माताओं को पुष्टाहार से बने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर बच्चों को खिलाया जाता है जिससे छः माह के बाद बच्चों में अर्द्ध ठोस आहार लेने की प्रवित्ती बढ़ सके। इसके अलावा स्वच्छता व पोषाहार के उपयोग के बारे में परामर्श दिया।
कसारा ग्राम की रहने वाली प्रभावती के एक वर्ष के बच्चे सोनू का जन्मदिन तिलक लगाकर और केक काटकर मनाया गया। सोनू की माँ प्रभावती ने कहा कि इस तरह से सोनू के जन्मदिन मनाने को लेकर बहुत खुश हैं और वह आशा करती हैं कि इसी तरह सभी बच्चों का जन्मदिन मनाए जाए ताकि उनकी माताओं को दोगुनी खुशी मिल सके।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अश्वनी राय ने बताया ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में बच्चों के माता-पिता व परिवार के सदस्य, मातृ समितियों की सक्रिय सदस्य, समुदाय के प्रमुख, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा बहू, एएनएम, मुख्य सेविका, स्वयं सहायता समूह आदि सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है और सभी मिल कर इस प्रकार की गतिविधियों को सफल बनाने का कार्य करते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया इस दिवस पर माह में जन्म लेने वाले सभी बच्चों का जन्मोत्सव मनाया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जन जागरूकता, वज़न, स्वास्थ्य जांच जैसे कार्यक्रम किये जाते हैं। बचपन दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन माताओं को जागरूक करने में भी मददगार साबित हो रहा है जिससे सभी माताएँ बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की आवश्यकता को समझ सकें। उन्होने बताया छः माह से लेकर छः वर्ष तक के बच्चों को पर्याप्त मात्रा में ऊपरी आहार दाल, दलिया, हरी सब्जी खिलाना चाहिए।