चोरी की 12 बाइक्स, अवैध असलहे सहित 7 गिरफ्तार
संजय ठाकुर
बलिया – पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम,दशहरा दीपावली छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 04.09.2019 को उ0नि0 जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा चौकी प्रभारी सतनी सराय, उ0नि0 औरंगजेब खां चौकी प्रभारी बिचलाघाट, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी जापलीगंज मय हमराह, उ0नि0 मो0 अबूशाद अहमद थाना कोतवाली मय हमराह के बेदुआ बंधे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 07 व्यक्ति धरीक्षण बाबा की कुटिया के पास बने खण्डहर नुमा मकान में लगभग एक दर्जन चोरी की मो.सा. के साथ मौजूद है। जिन्हें वे बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में है।
इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर उक्त स्थान को चारों तरफ से घेरकर कमरे में मौजूद सभी सातों व्यक्तियो को समय 20.40 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये सभी व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो टिंकू उर्फ अंशू गौड़ पुत्र अनिल गौड़ के पास से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मौके से 12 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा बताया गया कि यह सभी मोटरसाइकिलें हमलोगों ने भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करके एकत्र किये थे। जिनका नंबर प्लेट बदलकर आज उन्हें बेचने के लिये ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। तत्पश्चात मकान के बाहर खड़ी हुण्डई कार नं0 WB 06 C 1625 (सीज किया गया) के सम्बन्ध में पूछने पर टिंकू उर्फ अंशू गौड़ द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी मेरी है।इसी से मैं घूमकर चोरी की गयी गाड़ियो को बेचने के लिये ग्राहक ढूंढता हूँ। और फिर इन्हें बेच देता हूँ। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।