आईएनएक्स मीडिया प्रकरण – हाईकोर्ट ने नही दिया चितम्बरम को ज़मानत
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में आज ज़मानत पर हाई कोर्ट ने सुनवाई किया। इस दौरान हाईकोर्ट में ज़मानत का विरोध करते हुवे अधिवक्ता ने कहा कि चितम्बरम गवाहों को गुमराह कर सकते है इस कारण ज़मानत दिया जाना उचित नही होगा।
बहस पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने यह कहकर ज़मानत ख़ारिज कर दिया है कि चितंबरम प्रकरण में गवाहों को गुमराह कर सकते है। अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि हालांकि इस बात की कोई आशंका नहीं है कि चिदंबरम सबूतों को नष्ट करेंगे लेकिन इस संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि चिदंबरम गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।