गुलाल और डीजे की धुन पर नगरों से होते हुए सारदा तट पर पहुंच कर किया मूर्ति विसर्जन
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी नगर सहित क्षेत्र में धूमधाम के साथ सोमवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के पहले गणेश प्रतिमाओं की भव्य झांकी निकाली गई। झांकी के दौरान गणपति बप्पा मोरया की गूंज, डीजे, बैंडबाजा के धुनों से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। जगह-जगह विराजे गणेश भगवान की बड़े प्रतिमाओं के साथ घरों में बिठाए गए गणपति मूर्तियो को सभी लोगों ने शारदा तट पर पहुंचकर विसर्जित किया गया वही घर में बिठाए गए मूर्तियों को बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग भी भक्तिभाव के साथ झांकी में शामिल हुए। झांकी को देखने के लिए नगरवासी भी उत्साहित नजर आए।
हर वर्ष की तरह इस साल भी पलिया नगर में राम मंदिर समितियों ने धूमधाम से मनाई। समितियों ने अलग-अलग िदन सामूहिक भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें श्रद्धालुगण उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए। नौ दिनों तक लगातार विशेष पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए झांकी निकाली गई तो इसे देखने नगर सहित आसपास के लोग पहुंचे। ढोल व डीजे की धुन के साथ उत्साहित युवकों को नाचते, झूमते गुलाल खेलते हुए शारदा तट पर पहुंचे झांकी नगर के प्रमुख मार्ग व चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए सारदा मैया के तट पर पहुंची, जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना कर तालाब में विसर्जित किया गया। हर साल की तरह झांकियों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही विसर्जन में उपस्थित आचार्य प्रमोद पांडेय, मुन्ना लाल मिश्र, राजेश गुप्ता, श्रीराम वर्मा, रमेश गुप्ता, शेरा वर्मा सहित भारी संख्या में भक्त शामिल हुए