वन विभाग नही हटा पाया चंदन चौकी का अतिक्रमण
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। सालों से अतिक्रमण कर बैठे चन्दन चौकी के व्यापारी जंगल की जमीन से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि पिछले कई सालों से उन्हें नोटिस जारी की गई है। व्यापारियों का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी कोई सूचना हमें नहीं दी गई है। जंगल विभाग हम पर दबाव बना रहा है और आए दिन एक नया विवाद पैदा कर भय पैदा करना चाहता है।
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बैठे चंदन चौकी के व्यापारी हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि दुधवा नेशनल पार्क के डायरेक्टर संजय पाठक ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से फोर्स की भी मांग की है। लेकिन मामले में नेता नगरी होने के चलते विवाद निपट नहीं रहा है। जानकारों की माने यदि चंदन चौकी के व्यापारी व वन विभाग के बीच विवाद लंबा खींचता है, तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। मामले में वन विभाग का कहना है कि 3 एकड़ 7 डिसमिल जमीन पर चंदन चौकी व्यापारियों का ने कब्जा कर रखा है।