एटीएम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी कोतवाली पुलिस ने 2 ऐसे अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो एटीएम के पास खड़े होकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते थे। पुलिस ने दोनो के कब्जे से कई एटीएम व निकाली गई रकम के अलावा भारी मात्रा में नशीला पाउडर बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया है।
एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि रविवार की शाम एटीएम चोरो / ठगों के धरपकड़ के लिये एसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने रविवार शाम करीब 6 बजे मुखबिर की सूचना पर बन्थला फ्लाई ओवर के नीचे सुलभ शौचालय के पास न्यू विकास नगर से 2 अभियुक्त समीर पुत्र जलालुद्दीन तथा प्रमोद पुत्र जलसिंह निवासी गिरी मार्किट थाना लोनी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 40 विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड ,उनसे निकली गयी 14 हजार की रकम व 440 ग्राम एलप्राजोलम नशीला पाउडर बरामद किया।एसएचओ ने बताया कि दोनों अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है। जो एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर तथा धोखधड़ी कर बुजुर्ग लोग व कम पढ़े लिखे लोगो के एटीएम बदलकर शॉपिंग करने या उनसे रुपये निकालकर ठगी करते है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।