सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 84 शिकायतें, 9 का मौके पर निस्तारण
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के 84 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण कर दिया। अधिकारियों से उम्मीद लगाए अधिकांश लोग संपूर्ण समाधान दिवस से निराशा लेकर अपने घरों को वापस लौट गये।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी की मौजूदगी में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में मौजूद तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार आलोक चौहान, सीओ राजकुमार पांडेय, एसएचओ, राजस्व विभाग, विद्युत निगम, आपूर्ति विभाग व खंड विकास अधिकारियों के समक्ष लोनी क्षेत्र से पहुंचे 84 लोगों ने अपनी अपनी समस्या दर्ज कराई। जिनमें सबसे ज्यादा 30 शिकायतें नगरपालिका से संबंधित, पुलिस विभाग की 22, विद्युत निगम-03, राजस्व-18, परियोजना अधिकारी डूडा-03, खण्ड विकास अधिकारी 01, आपूर्ति निरीक्षक 02, सिंचाई विभाग 01,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण01,आवास विकास परिषद01,जिला वन विभाग व उपनिबंधक की एक-एक समेत कुल 84 समस्याएं अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई। जिनमें से मौजूदा अधिकारी सिर्फ 9 समस्याओं का ही निस्तारण कर सके। समस्या निस्तारण की आश लेकर पहुंचे 75 लोग निराशा लेकर अपने घरों को वापस लौट गये। तेजतर्रार व निष्पक्ष कार्रवाई के लिये जाने जाने वाले एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि लोगों की समस्याए संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दे दिये है।