बारिश की पानी से धान की फसल को मिली संजीवनी

बापुनन्दन मिश्रा

रतनपुरा (मऊ). विगत कई दिनों से हो भारी उमस एवं गर्मी से मौसम काफी असहज था ।आमजन इस उमस से परेशान था तो किसान खेतों में सूख रही धान की फसल को देखकर चिंतित था।आज सुबह खिली धूप ने अपना असर दिखाना शुरु किया किन्तु दोपहर होते-होते आसमान में धीरे-धीरे बादलों की चहलकदमी बढ़ी और इस चहल कदमी ने अपना रंग भी दिखाना शुरू किया।

जब तेज गरज और बिजली की चमक के साथ वर्षा की बौछारों ने धरती को भिगोना शुरू किया और ऐसे में खेतों में सूख रही धान की फसल को मानो संजीवनी मिल गई ।किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें खुशियों में बदलने लगी ।क्योंकि पिछले कई सप्ताह से कोई अच्छी बरसात न होने के कारण खेतों में लगी धान की फसल सूख रही थी। खेतों में जहां धान की जड़ों में पानी होना चाहिए वहां धरती में पड़ी दरारें किसानों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गई थी।

ऐसे में आज दोपहर बाद हुई तेज बरसात ने धान की फसल को नया जीवन प्रदान किया । तकरीबन 1 घंटे तक कभी धीमी कभी तेज रफ्तार से हुई बरसात से क्षेत्र के चकरा,जमदरा, गड़वा ,पहसा, थलईपुर, हलधरपुर आदि गावों के किसानों को काफी राहत मिली।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *