राहगीरों की जान ले सकती है सड़क किनारे की झाड़ियां
बापुनन्दन मिश्रा
रतनपुरा मऊ बलिया मार्ग के अदरी से ले कर रतनपूरा तक के किनारों पर कटीली झाड़ियां लगी हुई है जिससे लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है और ‘कोढ़ में खाज ‘तो तब हो गया जब सड़क पर चारों तरफ गोवंश अर्थात सांड तथा नीलगाय जो झाड़ियों में छिपी रहती हैं
अचानक गाड़ी के सामने से गुजरती हैं जिससे मोटरसाइकिल और साइकिल सवार लोग घायल हो जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है ऐसा लग रहा है वह अपने कान में तेल डाल कर सो गए हैं
आए दिन इस घटना से लोगों में सनसनी फैली हुई है जिसका कोई भी उपचार दिखने के आसार नहीं है।