त्यौहार पर मांग को देखते हुवे, दुगने दामो पर बिकी सब्जिया
बापूनन्दन मिश्र
भारतीय त्योहारों का एक अजूबा उत्सव होता है और उन उत्सवो से पहले बाजारों में दिख जाती है, गर्मी और आज भी वही दिखाई दे रहा है। जीवित्पुत्रिका व्रत में केला, चीनी का लड्डू और सत्पुटिया की सब्जी अनिवार्य रूप से महत्वपूर्ण होती है।
इसी को देखते हुए आज चट्टी चौराहों पर ठेलो और दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। जो सब्जी 30-40 रुपया किलो रोज मिलती थी, त्यौहार के वजह से दुगुना दामों में बाजार भावो को गर्म करते हुए दिख रही है। लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदेने में लगे हैं। मानो दुकानदारों में लूटने की होड़ सी लगी है।