स्कूटी की कीमत 15 हज़ार और नये नियमो के तहत चालान कटा 23 हज़ार
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि 9 की लकड़ी और 90 खर्च। कुछ ऐसा ही हुआ है नई दिल्ली के निकट गुरुग्राम निवासी इस युवक के साथ। युवक के स्कूटी की कीमत रही होगी मात्र 15 हज़ार रुपया मगर वाहन चेकिंग के दौरान उसकी गाडी पकड़ी गई और उसका चालान कटा कुल मिला कर 23 हज़ार रुपयों का। दिन भर इस मामले की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म था।
गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूटी सवार दिनेश मदान को बिना हेलमेट पहने हुए पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। जब पूछताछ की और दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास स्कूटी का रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण के कागजात, और यहां तक कि ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर यातायात पुलिस ने बिना देर किए नए नियमों के मुताबिक कुल 23 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान की राशि न देने पर पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली।
Dinesh Madan: Value of my scooty is around 15,000.I even got a copy of RC on WhatsApp from home but by then he had printed.The amount could have been less if he had waited for a while. I want that fine should be relaxed. From now on I will always carry my documents. https://t.co/dJo5BeIcGD
— ANI (@ANI) September 3, 2019
दूसरी तरफ दिनेश मदन का कहना है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने चालान के रूप में 23,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) नहीं था। उनके मुताबिक पुलिस ने उनसे स्कूटी की चाबी देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने बिना देर किए तुरंत चालान का प्रिंटआउट निकाल दिया और गाड़ी जब्त कर ली।
दिनेश मदान ने कहा कि उनकी स्कूटी का मूल्य लगभग 15,000 रुपये है। उन्होंने बताया कि उनको घर से व्हाट्सऐप पर आरसी की एक कॉपी मिल गई थी, लेकिन तब तक पुलिस चालान प्रिंट कर चुकी थी। यदि वे थोड़ी देर इंतजार करते तो यह राशि कम हो सकती थी। मदान चाहते हैं कि उनको जुर्माने में छूट दी जाए। वे यह भी कहते हैं कि अब वे हमेशा अपने दस्तावेज साथ लेकर चलेंगे।