अम्बाला पुलिस को मिली नाइट डोमिनेशन के दौरान बड़ी कामयाबी, 192 अजनबी और सट्टा खेलते 13 आये हिरासत में
तरुण गौर
अम्बाला. अम्बाला पुलिस द्वारा शुक्रवार को रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां 192 अजनबी लोगों के पर्चे काटे गए, वहीं सट्टा खेलते हुए 13 लोग बंदी बनाए। इसके लिए जिला भर में 47 नाके लगाए थे, जबकि 173 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया।
इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, पीसीआर, राइडर, ट्रैफिक पुलिस स्टाफ, कार्यालय से करीब नब्बे प्रतिशत स्टाफ ड्यूटी पर था। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि नाइट डोमिनेशन में जिले भर में 47 नाके लगाए गए। इस दौरान 2100 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 26 वाहनों के चालान काटे गए।
इसी तरह 192 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए, जबकि 173 सार्वजनिक स्थलों को चैक किया गया। दूसरी ओर जुआ अधिनियम के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में 9 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 13 अभियुक्तों को बंदी बनाकर उनसे 15840 रुपए बरामद किए गए। इसी तरह 53 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई, जबकि एक अभियुक्त को अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया।