आज़म खान पर कांशीराम आवास आवंटन में घोटाले का आरोप लगा 15-20 लोगो के साथ कांग्रेस नेता फैसल लाला मिले जिलाधिकारी से
हर्मेश भाटिया
रामपुर/रामपुर सांसद और सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ शिकायत हो और कांग्रेस नेता फैसल लाला न शामिल हो शायद ये नामुमकिन नज़र आ रहा है। वही दूसरी तरफ आज़म खान की मुश्किलें भी घटती नही दिखाई दे रही है। ताज़े प्रकरण में फैसल लाला के नेतृत्व में 15-20 लोग आज जिलाधिकारी रामपुर से मिले और उन्होंने आज़म खान के खिलाफ कांशीराम आवास योजना में फर्जी आवंटन करवाने के खिलाफ तहरीर दिया है।
प्रकरण में शिकायतकर्ताओ ने कहा है कि आजम खान ने सपा सरकार में रहते हुए काशीराम आवास में सैकड़ों मकान फर्जी लोगों के नाम से आवंटन किए हैं। ऐसे लोगों के नाम से आवंटन किया है, जो रामपुर में रहते ही नहीं। कहा कि जिनका आज तक कोई अता-पता नहीं है। ये सभी 15 से 20 लोग कांग्रेस नेता का फैसल लाला के नेतृत्व में जिलाधिकारी से शिकायत करने गये थे।
फैसल लाला ने कहा कि आजम खान ने सपा सरकार के समय में काशीराम आवास पर जमकर घपला किया है इसकी जांच होनी चाहिए। वही जिलाधिकारी ने प्रकरण में निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया है। बताते चले कि आज़म खान के खिलाफ सामूहिक शिकायतकर्ताओ का नेतृत्व कई बार पहले भी कांग्रेस नेता फैसल लाला कर चुके है।
गौरतलब हो कि फैसल लाला इसके पूर्व ईद-उल-अजहा की नमाज़ के बाद शहर क़ाज़ी को लेकर दिए अपने बयान से एक बार मुस्लिम धर्म गुरुओ के निशाने पर आ चुके है। खुद का वीडियो बयान जारी कर फैसल लाला ने शहर क़ाज़ी रामपुर को हटाने की मांग किया था। कारण यह था कि शहर क़ाज़ी ने अपनी तक़रीर में आज़म खान की तारीफ कर दिया था। इस बयान को लेकर एक मुस्लिम संगठन ने फैसल लाला की कड़ी निंदा भी किया था।