डी जे वालो ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
तारिक खान
इलाहाबाद साउंड एंड पार्टी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला कचहरी पर एक प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में डीजे संचालक एवं और बैंड से जुड़े हुए लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। डीजे संचालको का कहना है कि सभी पहले से ही आर्डर बुक कर चुके है। एडवांस बुकिंग करने के बाद कोर्ट ने डीजे पर पाबंदी लगा दी है।जिससे डीजे से जुड़े लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। उत्तर प्रदेश में डीजे से जुड़े लगभग दो करोड़ लोग इससे प्रभावित हो गए हैं।
जो भी डीजे का कारोबार करते है सभी ने लोगो से कर्ज लेकर एवं बैंको से लोन लिया हुआ है। डीजे पर पाबंदी लगाने के बाद कर्ज का पैसा कैसे चुकायेगें। डीजे बन्द कराने से पहले किसी को भी नोटिस जारी नही किया गया।