लुकाछिपी खेल रहे छात्र को डिग्गी में भरकर भागा बच्चा चोर, ऐसे आया पकड़ में.
तारिक़ खान
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बच्चा चोर गिरोह की खबरें आने, दर्जनों निर्दोषों के पिटने के बाद प्रयागराज से सनसनीखेज खबर है। यहां रविवार को साबुन बेचने वाली एक गाड़ी से बच्चा चोर पहुंचे और प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को डिग्गी में भरकर भाग निकले। हालांकि, किडनैप हुए छात्र के भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने वाहन चालक को दौडाकर पकड़ लिया। छात्र को डिग्गी से बाहर निकालने के बाद चालक की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
प्रयागराज शहर के मेजा इलाके में अमिलिया गांव है। गांव के किनारे प्राथमिक विद्यालय है, जहां इसी स्कूल के पास दो छात्र अवकाश होने के कारण लुकाछिपी खेल रहे थे। इसी बीच एक साबुन बेचने वाली गाड़ी वहां पहुंची और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही गाड़ी का चालक नीचे उतरा और एक बच्चे को गाड़ी की डिग्गी में भरकर भागने लगा। यह देखकर छात्र का भाई चीखने-चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज लोग उसके पास पहुंचे तो घटना का पता चला।
अपने भाई के किडनैप होने की सूचना ग्रामीणों को बच्चे ने दी तो घेराबंदी शुरू हुई। फोन कर लोगों को गांव के बाहर भाग रहे गाड़ी चालक को पकड़ने के लिए कुछ लोग बाइक से पीछा करने लगे और गांव से बाहर भागने से पहले उसे दबोच लिया गया। बच्चे के छुड़ाने के बाद चालक की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया।