पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा की गयी डिजिटल वालियंटर्स के साथ बैठक
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 01-09-2019 को रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद एवं डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में, प्रत्येक थाना क्षेत्र से आये 20-20 डिजिटल वालियंटर्स के साथ एक बैठक की गयी जिसमें वर्तमान समय में समाज विरोधी गतिविधियों/बच्चा चोरी आदि अफवाहों को नियन्त्रित करने में प्रत्येक व्यक्ति को योगदान करने को कहा गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें।
कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। लोग कानून को अपने हाथ में न लें तथा किसी भी स्थिति में पुलिस को सूचित करें। साथ ही शासन स्तर से इस पर भी कार्रवाई की जा रही है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है। यदि कहीं कुछ संदिग्ध नजर आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। अफवाह फैलाने वाले व मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई के समस्त स्टाफ, प्रत्येक थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ बैठक की गयी तथा उनको को आगामी त्यौहार आदि के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।