भाकियू अन्नदाता जिला अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग में तैनात भृष्ट कर्मियों के खिलाफ करेगी धरना प्रदर्शन
गौरव जैन
रामपुर- दिनांक तीन सितंबर 2019 भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहले से तय कार्यक्रम के तहत तहसील सदर में एकत्रित हुए और भू माफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कराने ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते सही कराने देर से भुगतान करने वाली चीनी मिल मालिकों को जेल भेजने जिला अस्पताल के स्टाफ करवाया
सुधारने और जिला वन अधिकारी के कार्यकाल की जांच कराने आदि मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात कर्मी विभोर माथुर मरीजों से अवैध उगाही कर रहा है ऐसी शिकायतें भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता को काफी समय से मिल रही थी जिसकी पड़ताल भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने की तो शिकायतें सत्य पाई गई हमने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया तो उन्होंने अपने आप को सक्षम बताया जिससे प्रतीत होता है इस व्यक्ति इस व्यक्ति की पहुंच कितनी ऊपर तक है
उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी ही ऐसे भ्रष्ट कर्मियों पर अस्पताल प्रशासन ने कठोर कार्रवाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करेगी उन्होंने आगे कहा पूरे जिले में हजारों हेक्टेयर शत्रु भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जे करके प्रशासन की मिलीभगत से अदालत में बाद दायर कर दिए हैं और प्रशासन मुकदमों की पैरवी नहीं कर रहा जिसकी वजह से इन भू माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं जब से जिला अधिकारी महोदय ने जनपद में कार्यभार संभाला है
तब से सरकारी भूमियों से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम चलाई है लेकिन शायद उनका इस ओर ध्यान नहीं गया उन्होंने जिलाधिकारी से शत्रु भूमि भी कब्जा मुक्त कराने की अपील की उसके बाद सभी किसान तहसील सभागार पहुंचे और वहां पर तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन करने वालों में शैजी अली, मोहम्मद जाहिद, इरशाद अली पाशा, नूर मोहम्मद, सन्जोर अली पाशा, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सलमान, राहुल राजपूत, नाजिम, जाफर अली, शाकिर अली खां, मोहम्मद यामीन खां, विनोद कुमार, मखदूम अली, सैयद तलत मियां, फहीम अहमद एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।