जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्याऊ एवं वात्सल्य सदन का किया गया लोकार्पण
गौरव जैन
रामपुर – 07 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ प्याऊ तथा वात्सल्य सदन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में न्यायालय, कचहरी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय होने के कारण महिलाओं को भी प्रायः अपने नवजात शिशु के साथ कार्य के सिलसिले में आना पड़ता है जिससे महिलाओं को खुले में अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वात्सल्य सदन होने से महिलाएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा सकतीं है तथा उन्हें किसी प्रकार की झिझक का सामना नही करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सरकारी चिकित्सालयों एवं अन्य ऐसे कार्यालय जहां प्रायः महिलाओं को आना पड़ता है वहां भी बेबी फीडिंग रूम बनाये जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं तथा जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।