जिलाधिकारी ने गैंग रेप पीडिता के आवास पर जाकर प्रदान किया सहायता राशि
संजय ठाकुर
मऊ- जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक लड़की के आवास पर उसके परिजनों से मिलकर पीड़िता के इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान की साथ ही पीड़िता के हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया जिलाधिकारी ने स्वयं और पत्नी की तरफ से 10 हजार, राइफल क्लब की तरफ से 50 हजार और अपने आवास के कर्मचारियों व स्टाफ की तरफ से 5 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़िता को रानी लक्ष्मीबाई अनुदान योजना के अंतर्गत भी लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस घटना में पीड़ित परिवार की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे। पूर्व मऊ नगरपालिका चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया कि कल पीड़ित बच्ची के नाम से एक बैंक खाता उसकी मां की तरफ से खोला जाएगा। खाता खुलते ही सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी तमाम जानकारियां लोगों को मुहैया कराई जाएंगी ताकि वह लोग जो लड़की की सहायता के लिए आगे आना चाहते हैं वे उसके भविष्य के लिए आवश्यक निधि का इंतजाम कर सकें। उक्त अवसर पर सी0ओ0 सहित जनपद के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।