सिकन्दरपुर – नेता जी और अधिकारी देते रहे आश्वासन, नही साफ़ हुई महीनो से नाली तो क्षेत्रीय जनता ने खुद साफ़ कर लिया

संजय ठाकुर/नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर/बलिया : ब्लाक क्षेत्र नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत करहनी तुर्क में ग्राम पंचायत द्वारा नालियों कि साफ सफाई नही कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को रोष ब्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने के बाद खुद अपने हाथों से नालियां साफ कर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को आइना दिखाया और चेताया कि अगर आगामी त्यौहार के पहले पूरे गाँव कि नालियों कि साफ सफाई नही कराई गई तो एक जन आंदोलन किया जाएगा ग्राम पंचायत करहनी तुर्क जो लगभग तीन हज़ार आबादी वाला  गॉव है जहां श्री कृष्ण जन्मष्टिमी विश्वकर्मा पूजा में नालियों कि साफ सफाई न होने से नालियां भर कर उफान मार रही जिसका गंदा पानी रास्तो पर इधर उधर बह रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण जिसमे सोनू वर्मा अजय वर्मा जी कुमार वर्मा जय प्रकाश शर्मा कयूम खान सुल्तान रियाज खान रजेश वर्मा अवधेश शर्मा राज शर्मा उपेंद्र राजभर जितेंद्र वर्मा सुरेंद्र वर्मा चन्दन शर्मा अच्छेलाल वर्मा आदि ने मिलकर खुद सफाई किया।युवाओ ने कहा कि गांव में नियुक्त सफाईकर्मी जिसका नाम गुड्डू हैं वो कभी सफाई करने नही आता हैं और कहने पे कहता कि सफाई हो गयी है युवाओ ने कहा कि सफाईकर्मी कब ग्राम प्रधान के यहा रजिस्टर पर साइन करता हैं ये भी किसी को नही मालूम

युवाओ ने बताया कि इस बाबत कई बार ए डी ओ पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन इन अधिकारियों के कॉनो पर जु तक नही रेगा इस भीषण गर्मी में बजबजाती नालियों से निकलने वाली दुर्गन्ध जिससे से घरो में रहना मुश्किल हो गया है। समस्या से परेशान लोगो ने सोमावार को पंचायत अधिकारी व प्रधान के विरूद्व जम कर नारेबाजी किया तथा चेताया कि अगर दशहरा के त्यौहार के पहले पुरे गांव कि नालियां साफ नही की गयी तो एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *