लंबित विवेचनाओं को लेकर एसपी के तेवर तल्ख
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। शुक्रवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कोतवाली ज्ञानपुर परिसर में बैठक कर विवेचना में हीला हवाली करने वाले एसआई अफसरों को कड़ी फटकार लगाई।
उप निरीक्षक विवेचकों द्वारा विवेचना पर की जा रही सुस्ती को लेकर उनका रुख सख्त रहा। निर्देश दिया कि समय सीमा के भीतर विवेचना कार्य पूरा करें अन्यथा लापरवाही पर विवेचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद विवेचको से बारी-बारी से विवेचना के बारे में पूछताछ की। विवेचना मे लापरवाही करने पर कई एस आई को कड़ी फटकार लगाई , और समय सीमा के भीतर विवेचना करने का निर्देश दिया। एस पी ने वीट सिपाहियों को भी निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में जाकर पुलिस व जनता के बीच की दूरियां को खत्म करें अपराध में लिप्त लोगों की सूचना लिखित रूप से थाने में दें , ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने शुक्रवार को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए अवैध पटाखों के प्रति प्रभारी निरीक्षक भैया छविनाथ सिंह को शाबाशी दी। निर्देश दिया कि समस्त थाना प्रभारी अपने अपने इलाकों में अवैध व विस्फोटक पदार्थ के कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।