ना होती मुस्तैद एसएसबी तो शादी का झांसा देकर दिल्ली में बेच आता ये दलाल युवक
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. मानव तस्करी के लिए नेपाल से भारत ले जाए जा रहे किशोरी को एसएसबी ने हिरासत में ले लिया और मांगती नेपाल संस्था के सुपुर्द कर दिया। बरामद किशोरी को एक युवक शादी का झांसा देकर दिल्ली ले जा रहा था।
सोमवार को एसएसबी को खुफिया विभाग की सूचना पर मानव तस्करी के लिए ले जाई जा रही एक लड़की के बारे में सूचना मिली जिसके बाद एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी। शाम लगभग 7:30 बजे एक युवक एक किशोरी के साथ आते हुए दिखाई पड़ा. एसएसबी द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम भुवन गहतराज पुत्र रमेश गहत राज उम्र 20 वर्ष निवासी कतन वार्ड नंबर 18 कंचनपुर जिला कैलाली बताया साथ ही किशोरी ने अपनी उम्र 17 साल निवासी त्रिलोकपुर जिला कंचनपुर बताया. पूछताछ पर युवक ने बताया कि पिछले 1 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग होने की बात कही और भागकर दिल्ली में जाकर शादी करने के इरादे से भारत जाना बताया।
जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए एसएसबी अधिकारियों ने युवती के घरवालों को इसकी सूचना दी. युवती के परिजनों के अनुरोध पर किशोरी को नेपाली पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था माइटी नेपाल के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एसएसबी इंस्पेक्टर नीरज सिंह एसआई सुनील कुमार सिपाही तरुण का कुमार आदि मौजूद रहे।