भगवान करे जितनी बार भी जन्म मिले एक शिक्षक के रूप में मिले – डा जे आर मिश्र
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव बिल्थरारोड के प्रांगण में शिक्षक दिवस एवं डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती के मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बिल्थरारोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के शाखा प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने विद्यालय के तीन वरिष्ठ अनुभवी और पुराने अध्यापकों में पॉल टाइटस, प्रमोद कुमार सिंह एवं किरण शुक्ला को माल्यार्पण के बाद बुकें देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्होंने स्कूल की छोटी बच्चियों को और उनके अभिभावकों को सुकन्या बीमा योजना से अवगत कराते हुए खाता खोलने का फार्म भी दिया।
विद्यालय परिसर में उन्होंने बैंक की ओर से 5 पौधारोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा के बावत विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक दिवस की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि गुप्ता ने शिक्षकों को सृष्टि का सृजन कर्ता की उपाधि दी।उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण में समाज के उत्तम चरित्र के निर्माण में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक के उचित मार्ग दर्शन के बिना यह समाज बिल्कुल ही लक्ष्यहीन और दिशाहीन दिखाई दे रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा जे आर मिश्र ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरे यहां पढ़ने वाले हर छात्र के नाम से इसी तरह का चेक आगामी परीक्षा परिणाम के बाद वितरित करके मैं बच्चों को सम्मानित करूं। इस सम्मान को पाने के लिए बच्चों को कड़ी लगन परिश्रम और मेहनत के साथ गुरुओं का सम्मान और उनके द्वारा दिए गए शिक्षा को ग्रहण करके उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा एक गुरु के बिना सच्चे ज्ञान का विकास यह नहीं हो सकता। अध्यापक होने पर गौरवान्वित महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक अध्यापक हैं, जिसके वजह से एक सभ्य समाज और और अच्छे चरित्र निर्माण करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ हम शिक्षकों को ही मिला हुआ है।
उन्होंने प्रभु से कामना व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जितनी बार जन्म मिले। एक शिक्षक के रूप में ही मिले। यही मूल रु से शिक्षक दिवस की सार्थकता होगी। स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला मिश्रा ने कहा कि बच्चों की उज्जवल भविष्य को सवारने का जो वीड़ा हमने इस ग्रामीण अंचल में उठाया है। उसको शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी ।
स्कूल के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि विनय कुमार गुप्त संग स्कूल के प्रधानाचार्य डा जे आर मिश्र, प्रबंधक/सचिव कृष्ण कांत मिश्र, उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन तथा डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
विद्यालय के ही वरिष्ठ अध्यापक हिंदी विभाग के प्रमोद कुमार पांडे जी के द्वारा लिखित पुस्तक सीता परित्याग खंड काव्य का भी विमोचन स्कूल के प्रधानाचार्य डा जयराम मिश्र के द्वारा किया गया। स्कूल प्रशासन की ओर से घोषणा के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य डा जे आर मिश्र ने कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत लाने वाले गणित वर्ग के 4 छात्रों को अंजली यादव, कनिष्क राज , अमित चंद श्रीवास्तव और सूर्य कुमार सिंह को 10 हजार का चेक देकर उनको सम्मानित किया।
ज्ञातब्य है कि स्कूल परिवार के द्वारा पूर्व में ही घोषणा की गई थी कि 12वीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को स्कूल के द्वारा 10 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी तथा दसवीं में 90 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स लाने वाले छात्रों को कक्षा 11 में फ्री शिक्षा दी जाएगी। इसे स्कूल प्रशासन ने साकार करके दिखा दिया। विद्यालय के इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाये, छात्र/छात्राये तथा अभिभावक बहुत ही प्रफुल्लित मन से शिक्षा के इस पर्व को प्रकाशवान्वित किया