किनारे डुबोने को बेताब है टोंस नदी
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ)। विकास खण्ड रतनपुरा के दक्षिणी इलाका में बहने वाली तमसा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती किसान काफी चिंतित हैं । 4 दिनों से हो रही अनवरत बारिश से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।वही खंड के दक्षिण में प्रवाहित होने वाली तमसा नदी का पानी अपने पूरे वेग से किनारे से ऊपर आकर आसपास के खेतों में प्रवाहित हो रही है ।
टोंस नदी का पानी रिंग बाध के ऊपर से बहना शुरू हो गया है ।इसे लेकर किसानों में भारी चिंता है ।पहली बरसात में अधिकांश किसानों के धान का डाला हुआ बेहन पानी में सड़कर बर्बाद हो गया था ।बमुश्किल किसानों ने दूसरे जगह से धान के बेहन खरीद कर पहली बार का पानी कम होने के बाद पुनः दोबारा अपने खेतों में रोपाई की थी और काफी परिश्रम से धान की फसल फिर लह लहा रही थी ।परंतु अब किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दुबारा रोपे गये धान भी पानी की आगोश में समा जाएगा ।
किसानों ने भारी लागत लगाकर पहली बार की रोपाई बर्बाद होने के बाद एन केन प्रकारेण दूसरी रोपाई की थी, लेकिन लगता है रोपाई उनकी काम नहीं आएगी ,टोंस नदी का रौद्र रूप देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं कि आखिर उनका भविष्य क्या होगा जिससे वहां अपना पेट भर सके क्योंकि किसानों कि यही साल भर की पूंजी होती है जिससे वह अपना जीवन यापन करता है