बलिया – सिंगाही प्रधान पर बड़ी धांधली का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया कार्यवाही की मांग
सुरेंद्र कुमार गुप्ता
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के थाना सहतवार अंतर्गत सिंगही गांव में ग्राम वासियों ने प्रधान पर व्यापक स्तर पर धांधली करने का आरोप लगाया। ग्राम वासियों ने कहा कि प्रधान द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गांव में आया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम स्तर के अधिकारी यानी ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के मिलीभगत के कारण किसी भी लाभार्थियों को लाभ नहीं मिला। जिससे ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ जमकर विरोध किया। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है.
ग्रामवासियों के आरोपों को आधार माने तो लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा तरह-तरह के कारणों से धन उगाही का कार्य किया जाता है। जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान के तहत आने वाले शौचालय के लिए 6000 और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले आवास के लिए 25000 से 30000 तक की मांग की जाती है।
ग्रामवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले 4 वर्षों में अभी तक कोई भी कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तो हम सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जाकर आत्मदाह कर लेंगे।