विश्वकर्मा जयंती को लेकर आज बाजारों छाई रही गर्मी
बापुनन्दन मिश्रा
रतनपुरा(मऊ) स्वर्गलोक एवं सोने की लंका के निर्माणकर्ता तथा ब्रह्म द्वारा रचित सृष्टि के शिल्पकार देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर है। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को मनाई जानी है। जिसकी तैयारियां जोरों पर है।
क्षेत्र के चकरा, पहसा, थलईपुर, हलधरपुर, रतनपुरा आदि बाजारों में इंजीनियरिंग उद्योग से संबंधित दुकानदारों के यहां साफ सफाई एवं पूजा पंडाल बनाए जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। साथ ही तरह- तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग अपने संस्थानों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव विश्वकर्मा जयंती के रूप में जोशो -खरोश से मनाते हैं। इस दिन विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा के पूजा अर्चन के पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।