नवीन गल्ला मंडी का गेट बंद कर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
लक्ष्मन सिह राघव
अलीगढ़ खैर की नवीन गल्ला मंडी में धान बेचने आए किसान के साथ व्यापारियों ने की अभद्रता और मारपीट गुस्साए किसानों ने खैर मंडी का गेट बंद कर किया प्रदर्शन सूचना पर किसान यूनियन के पदाधिकारी भी आ गए और प्रदर्शन उग्र करते हुए अलीगढ़ पलवल मार्ग जाम कर दिया
सूचना पर एसडीएम खैर पंकज कुमार और इंस्पेक्टर खैर कोतवाली मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया किसानों का आरोप है कि धान का रेट व्यापारी अपने मुताबिक दे रहे हैं और मंडियों में कुछ और रेट है यहां व्यापारी ₹2500कुंटल के हिसाब से धान ले रहे हैं दूसरी मंडियों में ₹2800 रेट है। एसडीएम सर पंकज कुमार ने किसानों को और किसान यूनियन के पदाधिकारियों को समझा कर जाम को खुलवाया
क्षेत्र की कई मंडियों में सचिवों से बात कर धान के रेट पूछे तो सभी ने धान का रेट ₹2500 कुंतल बताया। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि जिस किसान के साथ अभद्रता या मारपीट हुई है ऐसी कोई तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद किसान और व्यापारियों ने जाम खोल दिया