मंडलायुक्त ने किया महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
अरविन्द यादव
बलिया : मंडलाआयुक्त कनक त्रिपाठी ने शनिवार को शाम जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी, वार्ड, एनआईसीयू वार्ड की स्थिति देखी। ओपीडी में शौचालय न देख कार्यदाई संस्था के खिलाफ लेटर लिखने का निर्देश दिया। वही वार्ड में शौचालय की स्थिति देख सीएमएस को फटकार लगाई। उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाओं, चादर, खाना के बारे में पूछा जिस पर महिला मरीजों ने संतुष्ट दिखी।
मंडलाआयुक्त ने सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह से 2017 से अभी तक टेंडर न होने का कारण पूछा। जिस पर प्रशिक्षु आईएस विपिन जैन ने समस्या बताई। उन्होंने प्रभारी सीएमओ से महिला अस्पताल का टेंडर सीएमओ आफिस से होने का कारण पूछा। इस दौरान मण्डलाआयुक्त ने कहा कि पद के अपेक्षा चिकित्सकों की कमी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहोशी व सर्जन चिकित्सक की कमी के कारण कई दिनों से सर्जरी से डिलेवरी बन्द है। जल्द ही शासन से सभी सुविधाएं मिलेगी।