चार दिनों के अवकाश को लेकर बैकों पर उमड़ी भीड़,एटीएम भी रहे हाउसफुल
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। दीपावली के अवकाश के साथ ही बैंकों में एकमुश्त 4 दिन तक बंद रहने की जानकारी मिलते ही नगर से लगायत बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों तक में स्थापित बैंकों के अलावा एटीएम पर भी ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही। बैंकों ने भी कैश को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी। किंन्तु पैसों की मांग अधिक होने तक बैंक सहित कई एटीएम जवाब दे गए। वैसे 4 दिनों की बैंक बंदी ने हर किसी की चिंता बढ़ा रखी है। बैंकों में भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही।
दरअसल ग्राहकों को धन राशि निकालने के लिए बैंकों में लाइन न लगानी पड़े और वह आसानी के साथ बैंक के बाहर वह अपने घर गांव के आसपास ही पैसा प्राप्त कर सकें । इसके लिए बैंकों की ओर से एटीएम स्थापित किए गए हैं। बेहतर बैंकिंग सुविधा का दावा करते हुए बैंक की ओर से एटीएम स्थापित तो किए गए लेकिन सभी पर्वों पर पैसा डालने के प्रति वह गंभीरता नहीं दिखाई जाती। जिस हिसाब से त्योहारों पर ग्राहकों की मांग होती है। कई बैंकों के एटीएम तो दोपहर तक ही दगा दे गए थै। जिसमें कैश रहा तो ग्राहको की लंबी कतार लगी रही।
दीपावली पर खरीदारी के लिए पैसा निकालने के लिए बैंकों के ग्राहक इधर-उधर चक्कर लगाते रहे। वैसे बैंक अधिकारियों का कहना रहा कि एटीएम में कैश प्रयास रखा गया है। जो भी ग्राहक आ रहे हैं उन्हें पैसा मिल रहा है। इससे ईतर एटीएम पर जरूर कुछ समस्या है। प्रयास है कि प्रत्येक एटीएम तक समय से कैश जाए।