जाम के झाम में फंसा हरियाणा का एक शहर जगाधरी
अब्दुल बासित मलक
यमुनानगर : जगाधरी में जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियों की बार-बार मांग करने के बाद भी प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक पुलिस कर्मी की नियुक्ति नहीं की जा रही है। शहर में सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति रहती है, इतना ही नहीं जाम में फंसे वाहन चालकों के वाहन आपस में टकरा जाते है, वाहनों की टूट-फूट होने पर वाहन चालक आपस में लडऩे-झगडऩे पर उतारू रहते हैं।
शहरवासियों ने बताया कि चौक बाजार में शहर का जानामाना बर्तन बाजार पड़ता है जिसमें दीपावली से लगभग एक महीना पहले से ही इस बाजार में से गुजरने वाले राहगीरों व लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर दिन में ही बड़े-बड़े वाहन बिना किसी रोक-टोक के घुस जाते हैं, बड़े वाहनों के निकलने की पर्याप्त जगह न होने की वजह से घंटों तक अन्य वाहन चालकों को जाम में फंसे रहना पड़ता है।
इन दिनों ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने तक में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शहर के देवी भवन बाजार, पंसारी बाजार, छोटी लाइन, रेलवे रोड, खेड़ा मंदिर रोड तक जाम लगने से इस मार्ग से गुजर कर अपने घरों तक जाने वाले लोग घंटों तक जाम में ही फंसे रहने को मजबूर हैं।