दिल्ली समेत अन्य महत्वपूर्ण रूटों पर बढ़ेगी बसों की फ्रीक्वेंसी
अब्दुल बासित मलक
हरियाणा यमुनानगर :- महत्वपूर्ण रूटों पर बसों की कमी झेल रहे यात्रियों के लिए यह खुशखबरी है दीपावली के बाद यमुनानगर डिपो में ड्राइवर और कंडक्टर की कमी को पूरी हो जाएगी । उसके बाद दिल्ली, चंडीगढ़, करनाल ,कुरुक्षेत्र, सहारनपुर, हरिद्वार ,और पांवटा साहिब के रूटों पर बसों की तादाद को बढ़ा दिया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों ने नई प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है बसों की तादाद बढ़ने से जहां राजस्व की वृद्धि होगी वहीं यात्रियों का सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा सबसे ज्यादा ध्यान दिल्ली के रूट पर दिया जा रहा है क्योंकि इस रूट पर सुबह जिओ का ज्यादा दबाव है रोड स्टाफ की कमी के चलते सबसे ज्यादा बसें इसी रूट पर कम हुई है क्योंकि अप डाउन में 10 घंटे का समय लगता है ऐसे में ओवरटाइम ना मिलने पर इस रूट का स्टाफ हट गया । पहले जहां 20 मिनट की सर्विस होती थी वहीं अब शाम 5:00 बजे के बाद शाम को 7:00 बजे और रात को 9:00 बजे बस निकलती है। यह है स्टाफ कुल बसों की संख्या 145,रूट -80, परिचालक228 चालक246, बंद रूठो को भी शुरू करेगा रोडवेज यमुनानगर से जम्मू कटरा, मलेरकोटला लुधियाना देहरादून अमृतसर बैजनाथ धर्मशाला नाहन आदि के रूट बंद पड़े हैं यह कमाई के मामले में अहम रूट है लेकिन स्टाफ और बसों की कमी के चलते इन रूटों से गाड़ियां हटा ली गई थी कटरा के रूट को 6 महीने पहले दोबारा शुरू किया गया था लेकिन कुछ दिन के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया इसी तरह कुछ महीने पहले यमुनानगर से नहान के रूट को खोला गया था लेकिन जल्दी ही बंद कर दिया गया जबकि कांगड़ा शिमला और मनाली के रूट चलाए जा रहे हैं। दिल्ली रूट पर शाम के वक्त कम बस सर्विस यमुनानगर से करनाल पानीपत होते हुए दिल्ली रूट पर बहुत कम बसे हैं शाम को 5:00 बजे के बाद या शाम 7:00 बजे के बाद ही दिल्ली रूट की बसें मिलती है फिर 2 घंटे बाद रात को 9:00 बजे मिलती है इस रूट पर 35 ड्यूटी है लेकिन फिलहाल 26 ड्यूटी चलाई जा रही है ऐसे में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शाम के वक्त करनाल और कुरुक्षेत्र के लिए भी बसों की कमी है डिमांड के दौरान भी नहीं चलाए जा रहे रूट नवरात्र पर श्रद्धालुओं की तरफ से कटरा माता वैष्णो देवी तक बसें चलाने की मांग की गई थी लेकिन स्टाफ और बसों की कमी के चलते इस मांग को पूरा नहीं किया जा सका। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर ऋषिकेश व हरिद्वार के रूटों पर भी बसों की संख्या नहीं बढ़ाई गई थी। खाना के रोडवेज ने कपाल मोचन मेला वह तिलोकपुर मेले के लिए स्पेशल ड्यूटीयां लगाई थी।रोडवेज महाप्रबंधक लेखराज का कहना है कि जल्द ही पशुओं की कमी को पूरा कर दिया जाएगा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज प्रयासरत है डेपुटेशन पर आए चालक व परिचालक अपने डीपो भेज जा चुके हैं ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते कुछ रूट बंद है दिवाली के बाद स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया जाएगा और महत्वपूर्ण रूटों पर बसों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दिया जाएगा और बंद पड़े रूटों को फिर से चालू किया जाएगा इस बारे में प्लैनिंग की जा रही है