इफ्को की फास्फेटिक, उर्वरको की दरो में हुआ संशोधन, जाने क्या है नया भाव

बृजेश कुमार

कुशीनगर. जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने बताया  कि इफको के फास्फेटिक, उर्वरकों की दरो में संशोधित किया गया है। वर्तमान समय में डी0ए0पी0 प्रति 50 किग्रा0 बैग का दर रुपये 1200.00, एन0पी0के0 20-20-13 का  प्रति 50 किग्रा0 बैग का दर रुपये 1185.00 एवं एन0पी0के0 12-32-16 का प्रति 50 किग्रा0 बैग दर रुपये 975.00  निर्धारित किया गया है।

डा0 सिंह ने जनपद के सभी कृषकों से अपील किया है कि वर्तमान में घटी हुई दर पर ही उर्वरकों का क्रय करें। उर्वरक विक्रेता कृषको को उनके आधार कार्ड पर पी0ओ0एस0 मशीन से ही उर्वरकों की ब्रिकी करे तथा उन्हे रसीद अवश्य उपलब्ध करायें।

अगर किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक दर पर या पुरानी दर पर उर्वरक का विक्रय किया जाता है तो जिला कृषि अधिकारी के मो0 न0 9415335613 एवं उप निदेशक कृषि के मो0 न0 9721213151 पर तत्काल सूचित करें, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जनपद के समस्त कृषि बीज भंडार पर गेहूं बीज एच0डी0 2967, राई, सरसों, एवं तोरिया बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *