मुठभेड़ में एक घायल हुवे पशु तस्कर सहित तीन हिरासत में, 21 अदद गोवंशीय पशु बरामद

ब्रजेश

कुशीनगर. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन पशुओ की तस्करी के विरोध में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पटहेरवा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब एक मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को 21 अदद गोवंशीय पशुओ सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पशु तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार आज प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मय स्वाट टीम प्रभारी व हमराह द्वारा क्षेत्र मे तलाश वान्छित संदिग्ध वाहन चेकिंग मे जुटे थे, कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पटहेरिया चौराहा से 500 मीटर आगे एक कन्टेनर नं0 HR-55-T-5415 पर 21 अदद गोवंशीय पशु लाद कर बध हेतु बिहार के तरफ ले जाये जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु कन्टेनर पर बैठे बदमाश कूद कर भागने लगे। इस दौरान बदमाशो ने पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये।

मुठभेड़ में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु अपना बचाव करते हुए जबावी फायर करके दौडाकर तीन अभियुक्तो को कब्जे में करके कन्टेनर सहित पशु बरामद किये गये। पकडे गये एक अभियुक्त शमीम के पैर में पुलिस की गोली लगी पायी गयी। जिसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर कट्टे में फसा हुआ बरामद हुआ। जबकि एक अभियुक्त फरार होने मे सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से दो अदद मोबाईल व जामा तलासी से 1500रु बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 342/19 धारा 307 भादवि 3/5क/8 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 7 सीएलए एक्ट  बनाम शमीम आदि 03 नफर व अभियुक्त शमीम के विरुध्द मु0अ0सं0 343/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आई0जी रेंज गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम को रु0 25000/- का ईनाम घोषित किया गया है।

पकडे गये अभियुक्तगण क्रमशः शमीम पुत्र जहुर व फकरे आलम पुत्र मकसुद शामली के रहने वाले है जबकि नौशाद पुत्र वजीर मुज्जफरनगर के निवासी है। उपरोक्त गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा, आनन्द कुमार गुप्ता, भरत राम मिश्रा, हे0का0 मुबारक खा, का0 अशोक कुमार सिंह, का0 शिवानन्द सिंह, का0 अंकित सिंह, का0 शशिकेश गोस्वामी आदि शामिल थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *