दफ़्ती के चाय के कप गोदाम में लगी आग
जितेंद्र कुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार आग का कहर जारी कहीं लोगों की लापरवाही से तो कहीं जलते हुए पटाखे बन रहे हैं आग लगने का कारण। अभी कुछ घंटे पूर्व थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में भीषण आग लगने के कारण एक फर्नीचर का शोरूम व एक सैलून पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे कि अब दूसरी घटना में चौक थाना क्षेत्र के फूल वाली गली में रात लगभग 11:00 बजे एक दफ़्ती के चाय के कप के गोदाम में भीषण आग लग गई गोदाम मधु तायल का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है की आग जलते हुए पटाखे के गिरने के बाद लगी।
आग पहले तो मामूली सी लगी थी जिसको आसपास के लोगो ने अपने घरों की छत से पानी डाल कर बुझाने की कोशिश की किन्तु देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। जिसके बाद लोगो ने तुरंत ही इसकी सूचना फ़ायर ब्रिगेड के साथ साथ चौक पुलिस को दी। स्थानिय लोगो का कहना है कि सूचना के 20 मिनट बाद फ़ायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुँची लेकिन जिस गोदाम में आग लगी थी वो काफी पतली गली में था जिस कारण गाड़ी मौके तक नही पहुँच सकी दमकल कर्मियों द्वारा गली में पाइपलाइन बिछा कर कड़ी मेहनत से आग पर पानी की बौछार मारनी पड़ी। किन्तु ज्यो ज्यो पानी आग पर पड़ता जा रहा था वो वो आग और विकराल रूप लेती जा रही थी। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुँच कर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ख़बर लिखे जाने तक भी आग सुलग रही थी।