शातिर जालसाज साइबर अपराधी गिरफ्तार-
संजय ठाकुर
मऊ- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर/क्राइम राजकुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब थाना कोतवाली में पंजीकृत अभियोग 497/19 धारा 419/420 भादवि व 66 आइटी एक्ट से सम्बन्धित शातिर जालसाज (साइबर अपराधी) गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25/09/2019 को सत्यनारायण गुप्ता पुत्र रामायण गुप्ता ग्राम परदहां थाना कोतवाली द्वारा एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मऊ को दिया गया जिसमें उसने आरोप लगाया कि बिना उसकी जानकारी के धोखाधडी एवं जालसाजी करके दिनांक 09/09/2019 को उसके खाते से क्रमशः 1000,2000,1000,16352 कुल 29352/- रुपए निकाल लिए गए । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच साइबर क्राईम सेल द्वारा की गयी।
साइबर क्राइम सेल द्वारा जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में दिनांक 03/09/19 को पिन बनाने (जनरेट) में मदद के बहाने धोखाधडी करते हुए अभियुक्त राम आशीष राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर जो वहां पहले से मौजूद था एटीएम की डिटेल प्राप्त कर लिया और वादी के खाते में दर्ज मोबाइल की यूपीसी कोड प्राप्त कर नंबर को दूसरे मोबाइल आपरेटर में पोर्ट कराकर युनियन बैंक के मोबाइल एप यू मोबाइल के माध्यम से अपने गांव की पड़ोसी रंजू पुत्री हर राजभर के खाते में 29352/-रु0 ट्रांसफर कर दिया। उक्त रुपये को पुनः रन्जू पुत्री हर राजभर के खाते से एयरटेल मनी के माध्यम से स्वयं उपयोग कर लिया।